नई दिल्ली: आईपीएल के लंबे सीज़न के बाद अब भारतीय क्रिकेट फैंस पर देशभक्ति का रंग चढ़ने वाला है. टीम इंडिया अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ लंबी सीरीज़ के लिए रवाना होने वाली है.
इंग्लैंड में 3 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज़ 11 सितम्बर तक चलेगी. लगभग ढाई महीने लंबी इस सीरीज़ में टीम इंडिया 3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगी. इस दौरे की तैयारी का जायजा खिलाड़ियों की फिटनेस से ले लिया गया है. इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ भारत के सबसे फिट खिलाड़ी रवाना होने वाले हैं. ये सभी वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने यो-यो टेस्ट पास किया है.
इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कोच और सबसे सफल स्पिनर अनिल कुंबले ने भी उम्मीद जताई है कि ये टीम इंग्लैंड को उसकी सरज़मीं पर धूल चटाकर लौटेगी.
अनिल ने कहा, 'भारतीय टीम इस वक्त बेहतर दिख रही है और उसके लिए इस मौके को भुनाने का सबसे सही समय भी है. टीम इंडिया इस समय शानदार ऑल राउंड खेल दिखा रही है. जो कि इंग्लैंड में फायदेमंद होगा.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मौजूदा समय में हमारी गेंदबाजी बहुत ज्यादा मजबूत है जो लगातार 20 विकेट निकाल रही है. बल्लेबाजी की बात करें तो हमारी बैटिंग लाइन-अप में काफी अनुभव है."
टीम इंडिया के इस दिग्गज ने बल्लेबाज़ों के अनुभव पर भी ज़ोर देते हुए कहा कि ये टीम अच्छे अनुभव के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा रही है. उन्होंने कहा,'टीम के अधिकांश बल्लेबाज़ों ने औसतन 50 के आस-पास टेस्ट खेले हैं. जो कि अच्छा खासा अनुभव होता है. साथ ही इनमें से कई खिलाड़ियों ने पहले भी इंग्लैंड का दौरा किया है. जिससे वहां की कंडीशंस को अच्छी तरह से जानते हैं. जिसका फायदा टीम को ज़रूर मिलेगा.'
इसके साथ ही टेस्ट मैचों के लिए अगस्त और सितंबर महीनो से भी वो काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड का मौसम अगस्त और सितम्बर के महीने में स्पिनर को मदद करेगा. हमारे पास दुनिया के बेस्ट स्पिनर्स हैं और मौसम के दूसरे हाफ में वहां कलाई स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलेगा. जिससे हमारे पास सीरीज़ जीतने का अच्छा मौका है. हमें ड्यूक गेंद से गेंदबाज़ी करने में भी कोई समस्या नहीं है.'