World Junior Wushu Championship: वर्ल्ड जूनियर वुशु चैंपियनशिप में भारत ने किया धमाका, 3 गोल्ड समेत 8 मेडल पर किया कब्जा
WJWC: वर्ल्ड जूनियर वुशु चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड समेत कुल 8 मेडल अपने नाम किए.
Team India in World Junior Wushu Championship: इंडोनेशिया में हाल ही में संपन्न हुए 8वें वर्ल्ड जूनियर वुशु चैंपियनशिप में भारत ने कमाल का खेल दिखाया. इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने 3 गोल्ड समेत 8 मेडल पर अपना कब्जा जमाया. भारत के खाते में वुशु चैंपियनशिप में 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 कांस्य पदक आएं.
भारत ने रचा इतिहास
वर्ल्ड जूनियर वुशु चैंपियनशिप में भारत ने 8 मेडल के साथ इतिहास रच दिया है. साल 2015 बुलगारिया में छठे वर्ल्ड जूनियर वुशु चैंपियनशिप में टीम इंडिया को सिर्फ 1 मेडल मिला था. अब भारतीय खिलाड़ियों ने 7 साल के भीतर कमाल का खेल दिखाया और टीम के युवा प्लेर्स ने 8 मेडल अपने नाम कर लिया.
आर्यन और ध्रुव ने खोला मेडल का खाता
जूनियर वुशु चैंपियनशिप में हरियाणा के प्लेयर आर्यन और ध्रुव ने गोल्ड मेडल जीतकर टीम इंडिया के पदकों का खाता खोला था. पानीपत के समालखा के रहने वाले आर्यन ने लड़कों के सब जूनियर 42 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मिस्त्र के उमर मोहम्मद फथी को 2-1 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. वहीं सोनीपत के ध्रुव ने लड़कों के सब जूनियर 52 किलोग्राम कैटेगरी में मिस्त्र के यूसुफ येहला शहात अहमद को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
वुशु संघ ने प्लेयर्स को दी बधाई
भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा, महासचिव जतिंदर सिंह औऱ सीईओ सुहैल अहमद ने टीम इंडिया के इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. संघ ने कहा कि टीम के सभी प्लेयर्स ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड जूनियर वुशु चैंपियनशिप में कुल 8 मेडल अपने नाम किया है.
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल
आर्यन – गोल्ड मेडल
ध्रुव – गोल्ड मेडल
नीतीश कुमार – गोल्ड मेडल
कायिकू – सिल्वर मेडल
ध्रुव – सिल्वर मेडल
अनिरुद्ध चौधरी – ब्रॉन्ज मेडल
हिमांशी – सिल्वर मेडल
आयरा हसन – ब्रॉन्ज मेडल
यह भी पढ़ें: