IND vs BAN 2nd Test Predicted Playing XI: चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भारत ने आसानी से जीत लिया था. अब भारतीय टीम कानपुर पहुंच गई है, जहां भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. भारतीय टीम ने 2012 में इंग्लैंड से मिली हार के बाद से घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है और कानपुर में भी यह लय बरकरार रहने की उम्मीद है. लेकिन धीमी और नीची पिच पर बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है.


कुलदीप को मिल सकता है मौका
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा टीम के दो मुख्य स्पिनर हैं और उनकी जगह पक्की मानी जा रही है. लेकिन तीसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को अक्षर पटेल पर तरजीह दी जा सकती है. कुलदीप की लेफ्ट-आर्म रिस्ट स्पिन और बांग्लादेश के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.


सिराज को मिल सकता है ब्रेक
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मोहम्मद सिराज को इस मैच में आराम दिया जा सकता है. सिराज ने हाल ही में अपनी लाइन और लेंथ में सुधार किया है, लेकिन चेन्नई टेस्ट में आकाश दीप ने बेहतर प्रदर्शन किया था. आकाश की गति और सटीकता ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है और उन्हें इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.


बल्लेबाजी क्रम रहेगा स्थिर
भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना बहुत कम है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट में अर्धशतक जमाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. इसके बावजूद टीम में उनकी जगह पक्की है.


बांग्लादेश के खिलाफ भारत के संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विरात कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.


यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...