IND vs AUS: भारत के खिलाफ हार पर कंगारू दिग्गज का बयान कहा- बल्लेबाजों ने नहीं बल्कि गेंदबाजी ने हराया
Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई टीम को नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मेजबान टीम 2-0 से पीछे है. वहीं, इस सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा.
![IND vs AUS: भारत के खिलाफ हार पर कंगारू दिग्गज का बयान कहा- बल्लेबाजों ने नहीं बल्कि गेंदबाजी ने हराया Greg Chappell reacts to Australia defeat in the Border Gavaskar Trophy against India IND vs AUS: भारत के खिलाफ हार पर कंगारू दिग्गज का बयान कहा- बल्लेबाजों ने नहीं बल्कि गेंदबाजी ने हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/258c71ae318df7ca4f7b3b27c0fdd8651677347082097428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greg Chappell On IND vs AUS: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारू टीम 2-0 से पीछे चल रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार पर दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और भारतीय टीम के कोच रहे चुके ग्रेग चैपल ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने टीम चयन में ही गलती कर दी. कंगारू टीम मैनेजमेंट ने कंडीशंस को देखते हुए ज्यादा स्पिनर्स का चयन किया जबकि पेस बॉलिंग टीम का मजबूत पक्ष रहा है.
'ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपने मुंह पर पंच मार लिया था'
ग्रेग चैपल ने कहा कि कंगारू टीम मैनेजमेंट को अपने बेस्ट गेंदबाजों का चयन करना था, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रही. उन्होंने कहा कि माइक टाइसन ने एवांडर होलीफील्ड के खिलाफ लड़ने से पहले कहा था कि जब तक किसी के मुंह पर पंच नहीं लग जाता है तब तक वो कहता है कि उनके पास प्लान है. मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक भी गेंद डाले बिना बहुत पहले ही अपने मुंह पर पंच मार लिया था. वह आगे कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को अगर ये सीरीज जीतनी थी तो उन्हें अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से खेलना था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रही.
'स्पिन गेंदबाजी हमारी स्ट्रेंथ नहीं है'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और भारतीय टीम के कोच रहे चुके ग्रेग चैपल ने आगे कहा कि स्पिन गेंदबाजी हमारी स्ट्रेंथ नहीं है, आप कंडीशंस को देखते हुए स्पिनर्स का चयन कर रहे हैं. इस तरह से भारत में आप कामयाब नहीं हो सकते हैं. वह कहते हैं कि हमें अपने बेस्ट गेंदबाजों का चयन करना था, भरोसा दिखाना था, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा अच्छी बल्लेबाजी जरूरी थी, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने निराश किया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)