एक्सप्लोरर
Advertisement
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चयनकर्ता पद से ग्रेग चैपल ने दिया इस्तीफा, बोर्ड को नए चयनकर्ता की तलाश
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज ग्रैग चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है.
मुश्किल वक्त से गुज़रने के बाद ऑस्ट्रेलिाई टीम ने एशेज़ में कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड में सीरीज़ को 2-2 पर ड्रॉ करवाया. लेकिन अब सीरीज़ खत्म होने के बाद टीम चयन में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज ने टीम से अलग होने का फैसला कर लिया है. पूर्व कप्तान और दिग्गज ग्रैग चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है.
उनके स्थान पर अब उनका पद ग्राहम मोउनो संभालेंगे. ग्राहम मोउनो अब नए राष्ट्रीय टैलेंट मैनेजर होंगे.
जिसके बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपनी टीम के इस अहम रोल के लिए एक नए राष्ट्रीय चयनकर्ता की आवश्यकता है.
आपको बता दें कि ग्रैग चैपल की चयनसमिति की वजह से ही स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बार फिर से वापसी हो पाई. एक साल के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों को पहले विश्वकप और उसके बाद इंग्लैंड में खेली गई अहम एशेज़ सीरीज़ के लिए भी चुना गया था.
जहां वॉर्नर ने विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया, जबकि स्मिथ ने तो मानो अकेले दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एशेज़ में बनाए रखा.
ग्रेग चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कुल 87 टेस्ट और 74 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जबकि वो पिछले लगभग नौ सालों से क्रिकेट आस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय प्रतिभा मैनेजर और चयनकर्ता के पद पर थे.
हालांकि अब चैपल की विदाई के बाद अभी चयनसमिति में अध्यक्ष ट्रेवर होन्स और कोच जस्टिन लैंगर शामिल हैं.
ग्रैग चैपल ने साल 2007 के समय भारतीय क्रिकेट टीम की की कोचिंग भी की थी. जिस दौरान भारतीय टीम में विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई और टीम इंडिया 2007 विश्वकप जीतने में नाकामयाब हो गई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion