Ground Staff Member Touched Virat Kohli Feet: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. पहले दिन खराब मौसम के कारण महज 35 ओवरों का खेल हो सका. दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन है. बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश को पहला झटका 26 रनों के स्कोर पर लगा. इसके बाद कप्तान नजमुल हसन शांतो 29 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौटे. जबकि तीसरा बल्लेबाज 80 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौटा.


सोशल मीडिया पर कानपुर टेस्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में विराट कोहली और ग्रीनपार्क के ग्राउंड्समैन को देखा जा सकता है. विराट कोहली स्टेडियम में थे, वह मैदान पर नॉकिंग करने के लिए जा रहे थे, इस बीच ग्राउंड स्टाफ मैदान को ढक रहा था, उनमें से एक कर्मचारी को जैसे ही मौका मिला उसने बगल से गुजरते विराट कोहली यानी अपने हीरो का पैर छुआ. इस पर कोहली उसे हाथ से उठाते नजर आए. अब सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






बताते चलें कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 280 रनों से बड़ी जीत मिली थी. इस तरह भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों में की सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय टीम कानपुर टेस्ट जीतकर बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ करना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीरीज बेहद अहम है. हालांकि, इस वक्त भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: कानपुर में कोहली करेंगे बड़ा कारनामा! सिर्फ 35 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन का बड़ा रिकॉर्ड


IPL 2025: पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच बनाने के बाद ट्रेवर बेलिस और इस भारतीय दिग्गज को किया बर्खास्त