Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज हो चुका है, जिसमें इस सीजन का पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई.
हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे और यहां पर खेलना हमेशा काफी अच्छा लगता है. नए सीजन में हम फिर से नई शुरुआत करने जा रहे हैं. धोनी से पूरे देश में कई लोग प्रेरणा लेते हैं और उनमें से मैं भी एक हूं.
वहीं धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम भी टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, मुझे नहीं लगता कि विकेट में किसी तरह का बदलाव दोनों पारियों के दौरान देखने को मिलेगा. हां ओस के लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. हमारी टीम की तैयारी काफी बेहतर हुई है और इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने से अब हमारे लिए टीम चयन करना थोड़ा आसान हो गया है.
यहां पर देखिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोसुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.
चेन्नई सुपर किंग्स – डीवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हेंगारेकर.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: विराट कोहली ने गाड़ियों को लेकर खोला बड़ा राज, बताया क्यों बेच दी हैं अधिकतर कारें