GT vs KKR: आज आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडिम में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए.
नारायण जगदीशन का कैच हुआ वायरल
बहरहाल, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी नारायण जगदीशन ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का शानदार कैच पकड़ा. इस कैच के बाद बल्लेबाज समेत किसी खिलाड़ी को भरोसा नहीं हुआ. आईपीएल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो को शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 205 रनों का लक्ष्य
इस मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य है. गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. विजय शंकर ने 24 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. इसके अलावा साई सुदर्शन ने 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. वहीं, शुभमन गिल ने 31 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-