GT vs KKR: ऐसी हो सकती है गुजरात और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
KKR vs GT: IPL में रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा
GT vs KKR Match Preview: IPL 2023 में रविवार (9 अप्रैल) को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा. अब तक इन दोनों टीमों के बीच महज एक IPL मैच ही खेला गया है. IPL 2022 में हुए उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस 8 रन से विजय रही थी.
फिलहाल, इस सीजन में दोनों ही टीमें दो-दो मुकाबले खेल चुकी है. गुजरात टाइटंस ने जहां अपने दोनों मुकाबलों में आसान जीत दर्ज की है. वहीं, कोलकाता को अपने पहले मुकाबले में हार और दूसरे मुकाबले में जीत मिली थी. कोलकाता के लिए एक अच्छी बात यह भी होगी कि इस मुकाबले के लिए इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय भी नजर आएंगे. वह टीम से जुड़ चुके हैं.
कैसी है अहमदाबाद की पिच?
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होगी, हालांकि यहां तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी. पिच पर हल्का उछाल रहेगा, जिसका उपयोग तेज गेंदबाजों की काबिलियत पर निर्भर करेगा. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहेगा. चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट यहां ज्यादा रहा है. पिछले मैच में यहां चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, जिसे गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया था. रविवार को होने वाले मैच में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है.
संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर
गुजरात टाइटंस (पहले बल्लेबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
गुजरात टाइटंस (पहले गेंदबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोश लिटिल/विजय शंकर
कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले बल्लेबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, नारायण जगदीशन, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले गेंदबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नारायण जगदीशन/लॉकी फर्ग्युसन
किसका पलड़ा है भारी?
गुजरात टाइटंस पिछले IPL की विजेता है और इस बार भी वह चैंपियन की तरह ही खेल रही है. गुजरात ने इस सीजन के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले बेहद आसानी से जीते हैं. टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. उधर, कोलकाता की टीम भरोसेमंद बल्लेबाजों की कमी है. हालांकि जेसन रॉय के आने से इस टीम की बल्लेबाजी मजबूत जरूर होगी लेकिन ओवरऑल अनुमान लगाया जाए तो गुजरात की टीम इस मुकाबले में हावी रह सकती है.
यह भी पढ़ें...