GT vs KKR: कोलकाता की जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने रिंकू सिंह, बताया गुजरात के खिलाफ क्या बनाया था प्लान
IPL 2023: गुजरात और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम केकेआर को जीत दिलाई. इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
Rinku Singh IPL 2023 KKR vs GT: आईपीएल 2023 का 13वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में केकेआर ने 3 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की. इस मैच में कोलाकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी. बल्लेबाज़ी कर रहे केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने आखिरी की पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिता दिया. रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 1 चौका और 6 छक्कों की म दद से 48* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा. उन्हें इस पारी के लिए ‘मै ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया.
मैच के बाद क्या बोले रिंकू सिंह”
मैच के बाद रिंकू सिंह ने अपनी ताबड़तोड़ पारी को लेकर बात की. रिंकू ने बताया कि उन्हें यकीन था. उन्होंने ये भी बताया कि पिछले साल भी उनके साथ ऐसा हुआ था. रिंकू ने कहा, “यकीन था कि मैं ये कर सकता हूं. पिछले साल भी मैं लखनऊ में ऐसी ही परिस्थिति में था. उस वक़्त भी मुझे यकीन था. मैंने वहां ज़्यादा कुछ नहीं सोचा. वो शॉट्स एक के बाद एक होते गए. आखिरी वाला बैक ऑफ द हैंड था, और मैं बैकफुट पर फंस गया था.”
दूसरा मैच जीत पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची केकेआर
केकेआर ने पहला मैच गंवाने के बाद लगातार दूसरे मैच में जीत अर्जित की. इससे पहले टीम ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में 81 रनों से बड़ी और शानदार जीत दर्ज की थी. अब, टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 3 विकटे से हरा दिया. इस जीत के बाद केकेआर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. गुजरात के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद केकेआर के पास 4 पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं टीम का नेट रनरेट +1.375 का हो गया है.
ये भी पढ़ें...
KKR vs GT: IPL में पहले भी लग चुके हैं एक ओवर में 5 छक्के, देखें गेल-रिंकु समेत कौन-कौन शामिल