Famous Guinness World Record in Cricket: क्रिकेट के कई अनोखे रिकॉर्ड्स गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Record) में भी दर्ज हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके भविष्य में टूटने की संभावना लगभग ना के बराबर है. इन रिकॉर्ड्स में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम भी शामिल है. 2011 विश्व कप (ODI World Cup 2011) के फाइनल में इस्तेमाल धोनी का बल्ला नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर बिका था. इसके अलावा इस लिस्ट में नेपाल (Nepal) के महबूब आलम (Mehboob Alam), इंग्लैंड के एंथनी मैकमोहन, तुर्की के उस्मान गोकर (Usman Gokar), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) और वेस्टइंडीज के शैनन गेब्रीयल (Shannon Gabriel) का नाम भी शामिल हैं. आइए जानते हैं क्रिकेट के ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जिनका भविष्य में टूटना लगभग नामुमकिन नजर आता है.
नीलामी में सबसे महंगा बिका था धोनी का बल्ला
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. ’कैप्टन कूल' ने 2011 विश्व कप फाइनल के दौरान जिस बल्ले का इस्तेमाल किया था, उस बल्ले को नीलामी में लगभग 1.1 करोड़ रुपये ( 151,295 डॉलर) में बेचा गया था. विश्व कप फाइनल में विजयी छक्का लगाने वाले इस बल्ले को R K Global Shares & Securities Ltd [India) ने खरीदा था.
नेपाल के महबूब आलम ने लिए हैं वनडे मैच में सभी 10 विकेट
नेपाल के क्रिकेटर महबूब आलम (Mehboob Alam) के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड है. आलम के नाम एक वनडे मैच में सभी दस विकेट अपने नाम करने का रिकॉर्ड हैं. उन्होंने मोजाम्बिक के खिलाफ 2008 में आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 5 में ये कारनामा किया था. आलम ने इस मैच में 7.5 ओवर में 12 रन देकर मोजाम्बिक टीम के सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे.
इंग्लैंड के इस क्रिकेटर के नाम है ये खास रिकॉर्ड
क्रिकेट में एक ओवर में छह लीगल गेंदों पर अधिकतम कोई बल्लेबाज 36 रन स्कोर कर सकता है. क्रिकेट में युवराज सिंह, रवि शास्त्री, गैरी सोबर्स और पोलार्ड भी ये कारनामा कर चुके हैं. हालांकि सबसे कम उम्र में ऐसा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एंथनी मैकमोहन के नाम है. उन्होंने मई 2003 में महज 13 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.
तुर्की के इस खिलाड़ी ने किया है सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल एक और रिकॉर्ड है जिसका टूटना भविष्य में भी नामुमकिन है. ये हैं सबसे अधिक उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का. ये रिकॉर्ड तुर्की के उस्मान गोकर के नाम दर्ज हैं. उस्मान ने 29 अगस्त, 2019 को रोमानिया के खिलाफ 59 साल और 181 दिन की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
ग्रीम स्मिथ ने की है सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ भी इस क्लब में शामिल हैं. उनके नाम बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच खेलने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. स्मिथ ने अपने करियर में 109 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की थी.
वेस्टइंडीज का ये प्लेयर बना था पहला Concussion Substitute
क्रिकेट में हाल ही में एक नया बदलाव, Concussion Substitute का है. प्लेइंग इलेवन में शामिल किसी खिलाड़ी के सर पर यदि गेंद से चोट लग जाती है, तो उसके स्थान पर टीम अपने 12वें खिलाड़ी को मैदान में खेलने के लिए भेज सकती है. साल 2019 में टेस्ट मैचों में इस नियम के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी. इस से पहले तक सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी को इंजर्ड प्लेयर के स्थान पर केवल फील्डिंग की इजाजत होती थी. क्रिकेट में वेस्टइंडीज के शेनन गेब्रीयल concussion substitute के तौर पर बल्लेबाजी करने वाले पहले प्लेयर थे.
यह भी पढ़ें