GG vs RCBW Match Report: गुजरात जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है. स्मृति मंधाना की टीम के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 180 रन ही बना सकी. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने तूफानी पारी खेली. इस ऑलराउंडर ने 22 गेंदों पर 48 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी. बहरहाल, आरसीबी की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर बरकरार है. दिल्ली कैपिटल्स के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. जबकि आरसीबी और मुंबई इंडियंस के 6-6 प्वॉइंट्स हैं.


गुजरात जाएंट्स के लिए एश्ले गार्डेनर सबसे कामयाब गेंदबाज रही. एश्ले गार्डेनर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा केर्थिन ब्रेस और तनुजा कनवर को 1-1 कामयाबी मिली.


गुजरात जाएंट्स को मिली सीजन की पहली जीत


इस तरह गुजरात जाएंट्स को सीजन की पहली जीत नसीब हुई. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सीजन की तीसरी हार मिली. इससे पहले गुजरात जाएंट्स को मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वारियर्ज और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन आज बेथ मूनी की टीम आखिरकार पहली जीत हासिल करने में कामयाब रही.


बेथ मूनी और लौरा वूलवर्ट की तूफानी पारी


इससे पहले गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रनों का स्कोर बनाया. गुजरात जाएंट्स के लिए कप्तान बेथ मूनी ने 51 गेंदों पर 85 रन नाबाद बनाए. इसके अलावा लौरा वूलवर्ट ने 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 13 ओवर में 140 रनों की साझेदारी हुई.


ये भी पढ़ें-


GG vs RCBW: RCB के खिलाफ पहले बैटिंग करेगी गुजरात जाएंट्स, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11


IND vs ENG: 'पंत को भूल गया क्या..', रोहित शर्मा ने बेन डकैट को दिखाया आईना