WPL Auction: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर पर गुजरात ने लगाया बहुत महंगा दांव, 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा
WPL Auction 2023 Live: महिला आईपीएल ऑक्शन में गुजरात जाएंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउडर एश्ले गार्डनर को 3.2 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है.
![WPL Auction: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर पर गुजरात ने लगाया बहुत महंगा दांव, 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा Gujarat Giants bought Australian all rounder Ashleigh Gardner in 3.2 crore rupees know details WPL Auction: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर पर गुजरात ने लगाया बहुत महंगा दांव, 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/8e6b8fa6d818d40beb04ea3132e060451676281684245582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WPL 2023 Auction Live: ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.2 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. गार्डनर की बेस प्राइज़ 50 लाख रूपए की थी. उन पर कई फ्रेंचाइज़ी ने बोली लगाई, लेकिन अंत में गुजरात ने उन्हें सर्श्रेष्ठ बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. 25 वर्षीय एश्ले गार्डनर ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट काफी शानदार रहा है.
तीनों फॉर्मेट में करती हैं ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व
एश्ले गार्डनर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलती हुई दिखाई देती हैं. उन्होंने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 3 टेस्ट, 52 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.25 की औसत से 157 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 4 विकेट चटकाए हैं. वहीं वनडे की कुल 36 पारियों में उन्होंने 24.50 की औसत से कुल 686 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए कुल 58 विकेट चटकाए हैं. उनका बैटिंग औसत 117.26 का रहा है.
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल 52 पारियों में उन्होंने 26.72 की औसत और 133.62 के स्ट्राइक रेट से 1069 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से कुल 6 अर्धशतक निकले हैं और गेंदबाज़ी कराते हुए 19.04 की औसत और महज़ 6.23 की इकॉनमी से रन खर्च 48 विकेट अपने नाम किए हैं.
गुजरात के लिए साबित होंगी फायदेमंद
एश्ले गार्डनर गुजरात जाएंट्स के लिए एक फायदे का सौदा साबित होंगी. एश्ले की ऑलराउंड परफॉर्मेंस टीम के को फायदा पहुंचाएगी. एश्ले ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी कम इकॉनमी से रन खर्च विकेट चटकाती हैं. एश्ले पहले सेट में सबसे महंगी बिकने वाली दूसरी खिलाड़ी बनी. अब तक स्मृति मंधाना सबसे मंहगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)