IPL में अपने पहले सीजन में गुजरात ने जीता खिताब, WPL में गुजरात की टीम पहले सीजन में नहीं कर सकी कमाल
Gujarat Giants: वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्ज के खिलाफ गुजरात जाएंट्स को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस हार के बाद गुजरात जाएंट्स वीमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई.
WPL Playoff Race: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्ज के सामने गुजरात जाएंट्स की टीम थी. इस मैच में यूपी वारियर्ज ने गुजरात जाएंट्स को 3 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस हार के बाद गुजरात जाएंट्स की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो गई है. इस तरह गुजरात जाएंट्स पहले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकाम रही. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस आईपीएल की गुजरात टाइटंस और वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स की तुलना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि जहां गुजरात टाइटंस ने अपने सीजन में खिताब जीता, वहीं गुजरात जाएंट्स की टीम पहले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाई.
मेंस टीम का कारनामा नहीं दोहरा पाई वीमेंस टीम...
दरअसल, आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार टूर्नामेंट में उतरी. इस टीम के कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या थे. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स की टीम मेंस टीम के कारनामे को दोहराने में नाकाम रही. यूपी वारियर्ज के खिलाफ हार के बाद गुजरात जाएंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. इस मैच में यूपी वारियर्ज की टीम ने गुजरात जाएंट्स को 3 विकेट से हरा दिया.
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई गुजरात जाएंट्स
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए. गुजरात जाएंट्स के लिए एश्ले गार्डेनर और दयालन हेमलता ने अर्धशतकीय पारी खेली. एश्ले गार्डेनर ने 39 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंनें अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. बहरहाल, 179 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्ज की टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. यूपी वारियर्ज के लिए ग्रेस हैरिस ने 72 जबकि ताहिला मैक्ग्राथ ने 57 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-