WPL 2023: गुजरात जाएंट्स का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए दोनों कप्तानों ने क्या कहा?
GG vs MI: गुजरात जॉएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
![WPL 2023: गुजरात जाएंट्स का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए दोनों कप्तानों ने क्या कहा? Gujarat Giants will bowl first here know the Reaction of Beth Mooney and Mumbai Indians captain Harmanpreet Kaur WPL 2023: गुजरात जाएंट्स का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए दोनों कप्तानों ने क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/5ec3003d1358bd4af51de050cae135161677939829186428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GG vs MI, Harmanpreet Kaur: वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात जॉएंट्स की चुनौती है. बहरहाल, गुजरात जॉएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानि, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करेगी. गुजरात जॉएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस के बाद कहा कि यह सख्त और सपाट विकेट है, हम पहले गेंदबाजी करेंगे.
आज का दिन हम सबके लिए बेहद खास है- हरमनप्रीत कौर
वहीं, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बेहद खास है, हम सब लोग इस पल को एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी करने के लिए शानदार है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि गेंदबाजों के लिए भी मदद है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, हम यह देखने के लिए काफी उत्साहित हैं कि ये खिलाड़ी किस तरह मैदान पर अपने खेल से प्रभावित करती हैं.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट सीवर ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक
गुजरात जॉएंट्स की प्लेइंग इलेवन-
एथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी
रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी से हुआ आगाज
इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवाणी और कृति सैनन के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद एपी ढिल्लों ने अपने गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ओपनिंग सेरेमनी के आखिरी चरण में WPL की ट्रॉफी का अनावरण किया गया. वहीं, इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी स्टेज पर पहुंचे. उनके साथ-साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी स्टेज पर इनवाइट किया गया है. राजीव शुक्ला और अरुण धूमल भी स्टेज पर बुलाए गए.
ये भी पढे़ं-
Watch: WPL ओपनिंग सेरेमनी से पहले जेमिमा-हरलीन ने सिंगर एपी ढिल्लों के साथ गाया गाना, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)