राजकोट: गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने आज आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें इस संस्करण में बुरे प्रदर्शन से जूझ रही हैं और सिर्फ एक-एक जीत ही हासिल कर पाई हैं. 



चैलेंजर्स की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है, वहीं गुजरात की टीम को सातवां स्थान हासिल है.



चैलेंजर्स के लिए इस मैच में सबसे बुरी खबर अब्राहम डिविलियर्स का चोटिल होना है. वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह क्रिस गेल को टीम में शामिल किया गया है. वहीं लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की जगह ट्रेविस हेड को टीम में चुना गया है.



गुजरात ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. जेसन रॉय, मुनाफ पटेल और प्रवीण कुमार को बाहर बैठना पड़ा है. किट बैग खोने के कारण पिछला मैच न खेलने वाले एरॉन फिंच की अंतिम एकादश में वापसी हुई है. वहीं चाइनामैन शिविल कौशिक और धवल कुलकर्णी को भी टीम में जगह मिली है.



रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, मंदीप सिंह, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, एडम मिलने, श्रीनाथ अरविंद, क्रिस गेल, पवन नेगी और ट्रेविस हेड.



गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्लम, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, ड्वायन स्मिथ, बासिल थंपी, एंड्रयू टाई, धवल कुलकर्णी और शिविल कौशिक.