IPL 2024 Points Table: बुधवार को गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया. इस तरह राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली हार मिली. जबकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने तीसरी जीत दर्ज की. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल में कितना बदलाव हुआ? दरअसल, संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स हार के बावजूद प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, अब गुजरात टाइटंस के 6 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं. इस वक्त गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर काबिज है.
प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें किस पायदान पर है?
कोलकाता नाइट राइडर्स 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. इसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस है. इन टीमों के बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं. शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर काबिज है. मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई इंडियंस आठवें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नौवें और दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर है.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास मौका....
बहरहाल, आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लिहाजा जीतने वाली टीम प्वॉइंट्स टेबल में छलांग सकती है. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें 4 हार मिली है, जबकि महज 1 जीत नसीब हुई है. वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें-
GT vs RR: राशिद खान ने गुजरात को दिया ईद का तोहफा, अपने ऑलराउंड गेम से दिलाई यादगार जीत
RR vs GT: जीती हुई बाजी हारी राजस्थान रॉयल्स, जानें किस पॉइंट पर गंवाया मैच