CSK के खिलाफ कैसे आसानी से हार गई गुजरात टाइटंस? कप्तान शुभमन गिल ने बताया कहां हुई चूक
IPL 2024: शुभमन गिल ने कहा कि हम इतनी बड़ी हार से मायूस हैं. इस फॉर्मेट में 10-15 रन कम या ज्यादा हो सकता है, लेकिन आखिर में आपको देखना होता है कि आपकी विपक्षी टीम ने कितना स्कोर बनाया है?
![CSK के खिलाफ कैसे आसानी से हार गई गुजरात टाइटंस? कप्तान शुभमन गिल ने बताया कहां हुई चूक Gujarat Titans Captain Shubman Gill Reaction After CSK vs GT Match IPL 2024 Latest Sports News CSK के खिलाफ कैसे आसानी से हार गई गुजरात टाइटंस? कप्तान शुभमन गिल ने बताया कहां हुई चूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/32499e1bd3ffb39baaeae2651e36d3ff1711507295935428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हार मिली. इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. शुभमन गिल ने कहा कि हमारे बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स अपनी रणनीति को लगातार बेहतर करते रहे. हमारी कोशिश थी कि पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाया जाए, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे, जिसकी कीमत चुकानी पड़ी.
'अगर इस तरह के मैच टूर्नामेंट के शुरूआत में मिल जाए तो बेहतर'
शुभमन गिल ने कहा कि हम इतनी बड़ी हार से मायूस हैं. इस फॉर्मेट में 10-15 रन कम या ज्यादा हो सकता है, लेकिन आखिर में आपको देखना होता है कि आपकी विपक्षी टीम ने कितना स्कोर बनाया है? इस विकेट पर हम विपक्षी टीम को 190-200 रनों तक रोकना चाहते थे, हम सोच रहे थे कि यह स्कोर हासिल किया जा सकता है. बहरहाल, यह हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी सीख है. अगर इस तरह के मैच टूर्नामेंट के शुरूआत में मिल जाए तो बेहतर है, यह हमारे लिए अच्छा है कि शुरूआत में ही ऐसे मैच मिले.
'यह विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी विकेट थी, हमेशा भरोसा था कि...'
शुभमन गिल ने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी विकेट थी. हमेशा भरोसा था कि हम 190-200 रनों तक चेज कर लेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि हम बल्लेबाजी में बेहतर नहीं कर पाए. बतौर कप्तान मुझे बहुत सारी नई बातें सीखने को मिल रही हैं. गुजरात टाइटंस जैसी टीमों की कप्तानी करना वाकई शानदार अनुभव है. हम लगातार 2 बार फाइनल तक पहुंचे हैं, लिहाजा हम काफी जोश से भरे हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: 42 साल के MS Dhoni ने डाइव लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो हुआ वायरल
IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ CSK की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)