GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शर्मनाक हार के शुभमन गिल बोले- हमारे बल्लेबाज...
IPL 2024: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स ने महज 8.5 ओवर में हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 17.3 ओवर में 89 रनों पर सिमट गई.
Shubman Gill Reaction On GT vs DC Match: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स ने महज 8.5 ओवर में हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 17.3 ओवर में 89 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 4 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. वहीं, इस हार के बाद गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है. अब गुजरात टाइटंस के 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. बहरहाल, इस हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी बात रखी.
'हमारी बल्लेबाजी बेहद साधारण रही, लेकिन हमें इससे आगे बढ़ना होगा...'
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी बेहद साधारण रही, लेकिन हमें इससे आगे बढ़ना होगा. हालांकि, इस पिच में कोई दिक्कत नहीं थी, अगर आप बल्लेबाजों के आउट होने के तरीकों के देखें तो पाएंगे कि वो अपनी गलती से पवैलियन लौटे. इससे पिच का कोई लेना-देना नहीं था. हमारे बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवाते गए. अगर आपकी विपक्षी टीम महज 89 रनों का पीछा कर रही है तो आपके पास बहुत ज्यादा मौके नहीं होते. इसके लिए आपके गेंदबाजों को डबल हैट्रिक लेने होते, तो शायद आप मैच में वापसी कर पाते.
शुभमन गिल ने प्लेऑफ की उम्मीदों पर क्या कहा?
शुभमन गिल ने कहा कि अब तक महज आधा सीजन खेला गया है, हमने 3 मुकाबले जीते, लेकिन अगले 7 मैचों में कम से कम 5-6 मैच जीतने होंगे, तब हमारे लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बढ़ेंगी. बताते चलें कि प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत मिली, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के 20 खिलाड़ियों के सामने आए नाम, IPL में फ्लॉप हो रहे कई प्लेयर्स शामिल
GT vs DC: दिल्ली की IPL में सबसे बड़ी जीत, गुजरात को उसके घर में बुरी तरह रौंदा