Hardik Pandya In Mumbai Indians: हार्दिक पांड्या वापस मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया है. इससे पहले हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के लिए 2 सीजन खेले. इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया था. पहली बार हार्दिक पांड्या आईपीएल 2015 का हिस्सा बने थे. इसके बाद हार्दिक पांड्या 7 सीजन यानि आईपीएल 2021 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे, लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने.
हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस का साथ क्यों छोड़ा?
गुजरात टाइटंस को छोड़कर हार्दिक पांड्या वापस मुंबई इंडियंस का हिस्सा क्यों बने? इस सवाल का जवाब दिया है गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने. गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस वापस लौटने की इच्छा जताई. इसके बाद हमने हार्दिक पांड्या के फैसले का सम्मान किया. इस तरह हार्दिक पांड्या फिर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. हालांकि, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने शानदार खेल का नजारा पेश किया.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची गुजरात, लेकिन...
आईपीएल 2023 में पहली बार गुजरात टाइटंस की टीम खेली. इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम किया. इसके बाद गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई. आईपीएल 2023 फाइनल में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराया. इस तरह गुजरात टाइटंस अपने टाइटल को डिफेंड करने में नाकाम रही.
ये भी पढ़ें-