Yash Dayal on Hardik Pandya: IPL 2022 में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तारीफों को सिलसिला अब तक नहीं थमा है. पूर्व खिलाड़ियों से लेकर युवा खिलाड़ियों की ओर से उनकी कप्तानी की तारीफें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस लिस्ट में अब बाए हाथ के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) का नाम भी जुड़ चुका है. यश ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजों का कप्तान बताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि हार्दिक साथी खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयां देते हैं.


IPL 2022 में यश दयाल गुजरात टाइटंस की स्क्वाड का हिस्सा थे. उन्होंने गुजरात के चैंपियन बनने के इस सफर में खास भूमिका अदा की थी. अब जब उनसे हार्दिक की कप्तानी के बारे में बात की गई तो उन्होंने खुलकर अपने कप्तान की तारीफ की. यश ने क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, 'वह (हार्दिक पांड्या) बेहद ही शांत और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. उन्हें यह पता होता है कि गेम के किस पॉइंट पर क्या करना है. वह गेंदबाजों के कप्तान हैं.  अगर आपको खुद में विश्वास है तो वह आपको अपने फैसले लेने देते हैं.  ऐसा करके वह गेंदबाजों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं. मैं कहूंगा कि मैंने जितने भी कप्तानों के नेतृत्व में अब तक खेला है, उनमें वह बेस्ट हैं.'


गुजरात टाइटंस को हार्दिक ने बनाया चैंपियन
IPL 2022 की शुरुआत में गुजरात टाइटंस को कमजोर टीम समझा जा रहा था लेकिन इस टीम ने मैज दर मैच ऐसा प्रदर्शन किया कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक के होश उड़ गए. गुजरात की यह जोरदार परफार्मेंस हार्दिक के ईर्द-गिर्द ही थी. उन्होंने अपने पास उपलब्ध प्रतिभा का पूरा उपयोग किया और सही वक्त पर किया. बतौर कप्तान उनके फैसले पूरे टूर्नामेंट में सही बैठे. इन सब के इतर हार्दिक ने टीम को फ्रंट से लीड किया.


हार्दिक IPL के इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल रहे. उन्होंने 44.27 की बल्लेबाजी औसत से 487 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक का स्ट्राइक रेट भी 131.26 का रहा. उन्होंने इस सीजन कुल 4 फिफ्टी जड़ी. इसके साथ ही वह गेंदबाजी में भी लाजवाब रहे. उन्होंने महज 7.27 रन प्रति ओवर खर्च किए और 8 विकेट झटके. IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में भी वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. उनके इसी दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस IPL चैंपियन बनी.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA Dream11 Prediction: चौथे मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, ड्रीम-11 में ये दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स  


Hardik Pandya: महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद खत्म होने वाला था करियर, कैसे बने टीम इंडिया के कप्तान; जानें पूरा सफर