WPL Auction 2023, Gujarat Titans: मुबंई में वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत बाकी टीमों ने अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जमकर पैसे खर्च किए. बहरहाल, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए सारी टीमें तैयार हैं. अब ऑक्शन के बाद सारी टीमें मैदान पर आमने-सामने होंगी. चलिए नजर डालते हैं ऑक्शन के बाद गुजरात टाइसंट की टीम पर.


बैट्समैन-
सोफिया डंकी और साब्बीनेनी मेघना


विकेटकीपर-
बेथ मूनी और सुषमा वर्मा


गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर-
एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, देन्द्रा डॉटिन, अन्नाबेन सदरलैंड, स्नेह राणा, ह्रली गाला, अश्विनि कुमारी, जॉर्जिया वॉर्हेम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर और मोनिका पटेल


गुजरात टाइटंस टीम के गेंदबाज-
सबनम मोहम्मद शकील और परूनिका सिसोदिया


वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस की स्कॉड-
सोफिया डंकी, साब्बीनेनी मेघना, बेथ मूनी, सुषमा वर्मा, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, देन्द्रा डॉटिन, अन्नाबेन सदरलैंड, स्नेह राणा, ह्रली गाला, अश्विनि कुमारी, जॉर्जिया वॉर्हेम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, सबनम मोहम्मद शकील और परूनिका सिसोदिया


वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना


गौरतलब है कि महिला क्रिकेट के लिए 13 फरवरी की तारीख ऐतिहासिक रही. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए सोमवार को ऑक्शन का आयोजन हुआ. इसमें कुल 5 टीमों ने 87 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके लिए करीब 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए. ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ 30 विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा गया. स्मृति मंधाना ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. 


ये भी पढ़ें-


UP Warriorz Team: दीप्ति शर्मा और एलिसा हीली समेत इन स्टार खिलाड़ियों से भरी है यूपी की टीम, यहां जाने A टू Z सबकुछ


WPL Auction 2023: विमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना, पढ़ें ऑक्शन की पूरी डिटेल