IPL Auction 2024: शाहरुख-अजमतुल्लाह मिलकर हार्दिक की कमी पूरी कर पाएंगे? जानें गुजरात की संभावित प्लेइंग-11
Gujarat Titans: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम लगातार 2 सीजन फाइनल में पहुंची, लेकिन अब यह ऑलराउंडर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आएगा.
Gujarat Titans Probable Playing XI: पिछले दिनों गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए. इससे पहले हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस लगातार 2 सीजन फाइनल में पहुंची, लेकिन अब यह ऑलराउंडर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आएगा. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट खोजने की कोशिश की, लेकिन इस टीम को कितनी कामयाबी मिली?
ओमरजई और शाहरूख कर पाएंगे हार्दिक को रिप्लेस?
पिछले दिनों वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने वाले अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख में खरीदा. वहीं, शाहरूख खान के लिए 7.40 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. लेकिन क्या अजमतुल्लाह ओमरजई और शाहरूख खान मिलकर भी हार्दिक पांड्या की कमी पूरी कर पाएंगे? बहरहाल, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन गुजरात टाइटंस को दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं.
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी है दुरूस्त!
गुजरात टाइटंस ने यश दयाल और अल्जारी जोसेफ को रिलीज कर दिया था. लेकिन ऑक्शन में स्पेंसर जॉनसन और उमेश यादव अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा इस टीम में मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल और स्पेंसर जॉनसन जैसे गेंदबाज हैं. वहीं, बतौर स्पिनर राशिद खान हैं. यानी, बॉलिंग डिपार्टमेंट जरूर दुरूस्त नजर आ रहा है.
इन खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस ने किया था रिटेन-
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर. साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.
इन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा-
अजमतुल्लाह ओमरजाई (50 लाख रुपये), उमेश यादव (5.80 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (7.4 करोड़ रुपये), सुशांत मिश्रा (2.2 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (60 लाख रुपये), मानव सूथर (20 लाख रुपये), स्पेनसर जॉनसन (10 करोड़ रुपये) और रॉबिन मिंज (3.6 करोड़ रुपये)
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन/मोहित शर्मा (इम्पैक्ट सब), विजय शंकर, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, स्पेंसर जॉनसन.
ये भी पढ़ें-