Gujarat Titans: आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटन्स की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी टीम से उनका कप्तान हार्दिक पांड्या ही वापस अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में चले गए हैं. गुजरात टाइटन्स की आईपीएल में शुरुआत 2022 से हुई थी, और तब से हार्दिक ही कप्तान थे. हार्दिक गुजरात को दो बार फाइनल तक लेकर गए, और एक बार चैंपियन भी बनाया. लिहाजा, गुजरात को हार्दिक जैसे कप्तान की जरूरत थी, तो उन्होंने यह जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दी है.
हालांकि, गिल को भी हार्दिक की तरह कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन गुजरात की टीम ने जिस तरह हार्दिक को कप्तानी सौंपकर सभी को हैरान किया था, और फिर उन्होंने गुजरात को चैंपियन बनाकर हैरान कर दिया था, तो वैसे ही शुभमन गिल भी कुछ खास कमाल कर सकते हैं. लेकिन, हार्दिक एक बहुत खास खिलाड़ी हैं. उनके पास सिर्फ कप्तानी की सिक्ल्स ही नहीं है. वह गुजरात के लिए नई गेंद से तेज गेंदबाजी भी करते थे, और नंबर-3 से लेकर नंबर-6 तक में जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी भी करते थे. इसके अलावा वह एक कमाल के फील्डर भी हैं. अब ऐसे में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक की कमी कौन पूरी कर सकता है. आइए हम आपको कुछ विकल्प बताते हैं.
अज़मतुल्लाह उमरज़ई
यह अफगानिस्तान का एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर है, और हाल में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने भारतीय पिचों पर अपने बल्ले और गेंद दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया है. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 353 रन बनाए, और कई बार अपनी टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए भी मुश्किल से निकालकर जीत दिलाई, और लक्ष्य सेट करने में भी मुश्किल से निकालकर टीम को बड़े टोटल की ओर ले गए. इसके अलावा उन्होंने तेज गेंदबाजी करते हुए भी 7 विकेट हासिल किए, और कई बार काफी किफायती भी साबित हुए. ऐसे में यह अफगानी खिलाड़ी हार्दिक की जगह राशिद खान की टीम में शामिल हो सकता है.
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो मीडिया पेस बॉलिंग के साथ-साथ लोअर ऑर्डर में बैटिंग भी कर सकते हैं. हालांकि, शार्दुल हार्दिक जितने स्पेशल ऑलराउंडर तो नहीं हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों में हार्दिक जैसा अगर कोई विकल्प उपलब्ध है, तो वो शार्दुल ठाकुर ही हैं. हालांकि, शार्दुल ने हार्दिक जितनी उम्मीद करना ठीक नहीं होगा.
मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने रिलीज किया है. मार्कस से आप हार्दिक जैसी बल्लेबाजी की उम्मीद तो कर सकते हैं, लेकिन वो मीडियम पेस बॉलिंग में हार्दिक जितने धारदार नहीं हैं. हालांकि, फिर भी मार्कस स्टोइनिस के रूप में गुजरात को हार्दिक का एक अच्छा रिप्लेसमेंट मिल सकता है.
डैरिल मिचेल
न्यूज़ीलैंड के डैरिल मिचेल ने हाल में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने बल्ले से खूब रन बनाए, और गेंद से भी कुछ विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में यह विदेशी खिलाड़ी भी हार्दिक का एक विकल्प हो सकता है.
जिमी निशम
न्यूज़ीलैंड के एक और ऑलराउंडर जिमी निशम अगर आईपीएल खेलने के लिए उपलब्ध होते हैं, तो वो भी हार्दिक की जगह एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं. जिमी निशम तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बढ़िया बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. निशम में थोड़ी बहुत इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की भी झलक दिखाई देती है.
यह भी पढ़ें: RCB में कौन लेगा हसरंगा, हर्षल और हेज़लवुड की जगह?