Gujarat Titans Retain And Release list: गुजरात टाइटंस ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने रिटेन किया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं, इस टीम ने दासुन शनाका और केएल भरत समेत 8 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है.
इन खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस ने किया रिटेन-
डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल और मोहित शर्मा
इन खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस ने किया रिलीज-
यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका
गुजराट टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को किया रिटेन
गुजरात टाइटंस ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को रिटेन करने का फैसला किया है. दरअसल, इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया. लेकिन गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन कर सबको चौंका दिया. गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद यह टीम आईपीएल 2023 में रनर अप रही. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 फाइनल में महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर हराया. इस तरह गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने से चूक गई.
ये भी पढ़ें-