Gujarat Titans, Ashish Nehra: पिछले दिनों खबर आई थी कि आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस के हेड कोच का पद छोड़ देंगे, लेकिन क्या सच में आशीष नेहरा हेड कोच पद छोड़ने जा रहे हैं? बहरहाल, इस पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. गुजरात टाइटंस के ऑनरशिप में बदलाव हुआ. इसके बाद से लगातार कयास लग रहे थे कि आशीष नेहरा हेड कोच का पद छोड़ देंगे, लेकिन अब इन तमाम कयासों और अफवाहों पर विराम लगने जा रहा है. हालांकि, अब तक इस पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
हेड कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर विक्रम सोलंकी बने रहेंगे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर विक्रम सोलंकी बने रहेंगे. इसके अलावा अस्सिटेंट कोच और एनालिस्ट भी गुजरात टाइटंस के साथ बने रहेंगे, लेकिन बैटिंग कोच में बदलाव होगा. गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच गैरी क्रिस्टन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बन चुके हैं. फिलहाल, गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच का पद खाली है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस अपने बैटिंग कोचिंग के नाम का एलान कर सकती है.
अब तक आईपीएल में ऐसा रहा है गुजरात टाइटंस का सफर...
बताते चलें कि आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस पहली बार खेली. गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया. इसके बाद आईपीएल 2023 फाइनल में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. इस बार महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी. हालांकि, आईपीएल 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया. हार्दिक पांड्या को उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने ट्रेड के जरिए अपने साथ जोड़ा.
ये भी पढ़ें-
IPL ऑक्शन में रवि अश्विन को हर कीमत पर अपने साथ जोड़ने को तैयार CSK! जानें इसके पीछे की 3 बड़ी वजहें