Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन शुरू होने में अभी लगभग 1 महीने का समय बचा हुआ है. इससे पहले ही सभी टीमों ने शेड्यूल आने के बाद अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं वहीं इसी बीच गतविजेता गुजरात टाइटंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल इस आयरलैंड टीम के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल चोट की वजह से जहां पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से बाहर हो चुके हैं वहीं उनके आईपीएल के आगामी सीजन के शुरुआती कुछ मुकाबलों में भी खेलने की संभावना कम ही जताई जा रही है.
आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन के दौरान जोशुआ लिटिल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए थे. जोशुआ पहले ऐसे आयरिश खिलाड़ी भी बने थे जिनको आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने खरीदा.
जोशुआ को पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान के लिए खेलना था लेकिन साउथ अफ्रीका टी20 लीग में प्रिटोरिया कैप्स के साथ खेलते समय हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी और इसी वजह से अब वह पीएसएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. लिटिल अपने इलाज के लिए वापस आयरलैंड लौट गए हैं. बता दें कि साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जोशुआ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया था.
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में कर रहे जोशुआ वापसी की उम्मीद
मार्च 2023 में आयरलैंड की टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है जहां पर उन्हें 1 टेस्ट मैच के अलावा 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज मेजबान देश के खिलाफ खेलनी है. जोशुआ अब इस दौरे पर खेलने के लिए खुद के फिट होने की उम्मीद जता रहे हैं. बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच में 18 मार्च से वनडे सीरीज खेली जाएगी वहीं 31 मार्च को टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. जोशुआ ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयरलैंड के लिए 25 वनडे और 53 टी20 मुकाबले खेले हैं.
यह भी पढ़े...
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बयान, कहा- अभी बस ट्रेलर..