GT vs KKR, Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहद रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के चाहिए थे, लेकिन रिंकू सिंह ने तकरीबन असंभव को संभव कर दिखाया. रिंकू सिंह ने यश दयाल के आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया. बहरहाल, हम नजर डालेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के प्रमुख कारणों पर...
इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर ने बदला मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर चुना. वहीं, इस खिलाड़ी ने भी टीम को निराश नहीं किया. वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच का रूख बदल दिया. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े.
आखिरी ओवरों में गुजरात टाइटंस की खराब गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. खासकर, राशिद खान ने हैट्रिक लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें बढ़ा दीं, लेकिन डेथ ओवर में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने निराश किया. खासकर, आखिरी ओवर करने आए यश दयाल ने... यश दयाल के आखिरी 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़े.
रिंकू सिंह ने पलटी हारी हुई बाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे. पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया. उसके बाद रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकार कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. दरअसल, राशिद खान के अलावा गुजरात टाइटंस के ज्यादातर गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी की. जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भगुतना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
GT vs KKR: राशिद खान को बनाया गया गुजरात टाइटंस का कप्तान! पढ़ें कैसा रहा है अब तक का रिकॉर्ड
Video: कगिसो रबाडा ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले पुष्पा स्टाइल में दी चेतावनी, देखिए वीडियो