Gujarat Titans Auction Prediction: पिछले दोनों आईपीएल में फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात टाइटंस को इस बार हार्दिक पांड्या के बिना मैदान में उतरना होगा. वह अब मुंबई इंडियंस कैंप में पहुंच चुके हैं. गुजरात की टीम को यहां हार्दिक पांड्या की दमदार कप्तानी की कमी तो खलेगी ही, इसके साथ ही उनका मैच जिताऊ हरफनमौला खेल भी याद किया जाएगा.


अब जब गुजरात में हार्दिक पांड्या नहीं हैं, तो सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि यह फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में किस ऐसे खिलाड़ी को चुनेगी जो हार्दिक का रिप्लेसमेंट बन सके. यह भी सवाल है कि क्या वाकई गुजरात को हार्दिक का रिप्लेसमेंट खोजने की भी दरकार है या वे बिना फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के भी काम चला सकते हैं.


इन सवालों का सीधा सा जवाब यह है कि गुजरात फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को छोड़कर अपनी कोर टीम पूरी रिटेन की थी. यानी उसके पास इतने दमदार खिलाड़ी स्क्वाड में मौजूद हैं, जिनसे वह प्लेइंग-11 बना सकती है. तो ऐसे में उसके लिए जरूरी नहीं है कि वह हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट यानी कोई फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर खोजे. इसकी जगह वह एक या दो अच्छे तेज गेंदबाजों पर फोकस कर सकती है और संभवतः एक या दो विशेषज्ञ बल्लेबाजों पर भी दांव लगा सकती है.


पहले से मौजूद है ऑलराउंडर्स की फौज
गुजरात टाइटंस की टीम में पहले से ही हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट मौजूद है. विजय शंकर तेज गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करना जानते हैं. हार्दिक की गैर मौजूदगी में वह प्लेइंग-11 के परमानेंट खिलाड़ी बनेंगे. इसके साथ ही गुजरात के पास राशिद खान और राहुल तेवतिया जैसे दो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले स्पिनर भी मौजूद हैं. ऐसे में इस टीम के पास ऑलराउंडर की कमी नहीं है.


तेज गेंदबाजों पर करेंगे फोकस
गुजरात ने इस बार जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनमें ज्यादातर तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में इस टीम को इस ऑक्शन में कुछ अच्छे तेज गेंदबाजों पर ही टारगेट करने की जरूरत होगी. वैसे, इस टीम के पास अभी भी मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल जैसे दमदार तेज गेंदबाज हैं, जो पिछले सीजन में नियमित तौर पर प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे थे.


गुजरात ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उन्हें देखा जाए तो लगता है कि फ्रेंचाइजी ने पहले से ही ऑक्शन में खरीदने के लिए कुछ तेज गेंदबाज तय कर रखे हैं. यही कारण है कि उन्होंने 6 तेज गेंदबाजों को रिलीज किया था.


ऑक्शन पर्स में हैं 38.15 करोड़
बल्लेबाजी विभाग को देखें तो इस टीम के पास टॉप-7 के लिए अच्छी खासी बैटिंग लाइन-अप है, फिर भी संभव है कि यह फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में एक या दो विशेषज्ञ बल्लेबाज को टीम से जोड़ ले. बता दें कि गुजरात टाइटंस के पास अब 8 स्लॉट्स खाली हैं. इनमें दो विदेशी खिलाड़ियों की जगह भी है. ऑक्शन के लिए इस फ्रेंचाइजी के पास 38.15 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम बची हुई है.


रिटेन प्लेयर्स: डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल और मोहित शर्मा.


रिलीज प्लेयर्स: यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका


यह भी पढ़ें...


Vijay Hazare Trophy: होंठ मे टांके लगवाए.. मुंह पर टेप चिपकाई.. और फिर जड़ डाला ताबड़तोड़ अर्धशतक, बाबा इंद्रजीत की साहसभरी पारी