Hardik Pandya: 'मैंने जितने कप्तानों के अंदर खेला, उसमें हार्दिक पांड्या बेस्ट'- यश दयाल
Gujarat Titans के इस खिलाड़ी ने कहा कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजों के कप्तान हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जितने कप्तानों के अंदर खेला, उसमें हार्दिक पांड्या बेस्ट हैं.
Yash Dayal On Hardik Pandya: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद भारतीय टीम (Indian Team) आयरलैंड (Ireland) के साथ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के कप्तान होंगे. भारतीय टीम आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 26 जून और 28 जून को टी20 मैच खेलेगी. यह सीरीज कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पहली सीरीज होगी.
'हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर बेस्ट'
दरअसल, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान के तौर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने खासा प्रभावित किया था. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताब अपने नाम किया. गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस (GT) का आईपीएल (IPL) में यह पहला सीजन था. अब गुजरात टाइटंस (GT) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथी खिलाड़ी यश दयाल (Yash Dayal) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन करवाना जानते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक वह जितने कप्तानों के अंदर खेले हैं, उसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बेस्ट हैं.
'हार्दिक पांड्या गेंदबाजों के कप्तान हैं'
यश दयाल (Yash Dayal) ने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी शांत और आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पता होता है कि खेल के किस मोड़ पर क्या करना है. वह गेंदबाजों के कप्तान हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर गेंदबाज के तौर पर आपके अंदर आत्मविश्वास है और आप अपने फैसले ले सकते हैं तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आपको ऐसा करने की छूट देते हैं. गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ी यश दयाल (Yash Dayal) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. उन्होंने इस सीजन 11 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए