GT vs PBKS Playing XI: आज आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने है. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करेगी.


इन बदलाव के साथ उतरी है दोनों टीमों


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में लियम लिविंगस्टोन नहीं हैं. दरअसल, लियम लिविंगस्टोन चोट को चोट के कारण बाहर होना पड़ा. लियम लिविंगस्टोन की जगह सिकंदर रजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में डेविड मिलर नहीं हैं. डेविड मिलर निगल इंजरी से जूझ रहे हैं. इस बल्लेबाज की जगह केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-


शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-


रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव और दर्शन नालकंडे


प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है?


फिलहाल, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. अब तक गुजरात टाइटंस ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह गुजरात टाइटंस के 4 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, पंजाब किंग्स 2 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है. अब तक शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को महज 1 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


Watch: जब फैंस ने कहा 'छोले-भटूरे' तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए विराट कोहली, वायरल हुआ मजेदार रिएक्शन


'विराट कोहली को चाहिए कि...', एबी डिविलियर्स ने RCB को बताया जीत का फॉर्मूला