GT vs RCB Inning Report: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रनों का स्कोर बनाया. गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. साई सुदर्शन 49 गेंदों पर 84 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा शाहरुख खान ने 30 गेंदों पर 58 रनों का योगदान दिया. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. डेविड मिलर ने आखिरी ओवरों में 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर गुजरात टाइटंस का स्कोर 200 रनों तक पहुंचाया.
साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने संभाली पारी
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ऋद्धिमान साहा 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. शुभमन गिल 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवैलियन लौटे. लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और शाहरुख खान के बीच 86 रनों की अहम साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने 200 रनों का आंकड़ा छुआ.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए इन गेंदबाजों को मिली कामयाबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के गेंदबाजों की बात करें तो महज स्वप्निल सिंह ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को कामयाबी मिली. जबकि यश दयाल के अलावा कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन विकेट चटकाने में नाकाम रहे. बहरहाल, फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के सामने 201 रनों का लक्ष्य है. यह देखना मजेदार होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू किस तरह रनों का पीछा करती है? बताते चलें कि इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू 9 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ सबसे नीचे यानी दसवें नंबर पर काबिज है. जबकि गुजरात टाइटंस 9 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें-
सैमसन पर भरोसा नहीं, यश दयाल को बनाया T20 World Cup का हिस्सा, इस दिग्गज ने अपनी टीम से चौंकाया