Shubman Gill: इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी बने शुभमन गिल, कियारा आडवाणी से रह गए पीछे
Gujarat Titans: टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल को गूगल पर इस साल काफी सर्च किया गया. वे सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं.
Shubman Gill Google Search 2023: शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. वे अभी तक टेस्ट मैचों में सफल खिलाड़ी बन सके हैं. शुभमन का टेस्ट फॉर्मेट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हालांकि टीम मैनेजमेंट अभी भी उन पर भरोसा करके मौका दे रहा है. शुभमन वनडे और टी20 में दमदार साबित हुए हैं. वे अपने परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चित रहते हैं. दिलचस्प बात यह है कि शुभमन को इस साल भारत में गूगल पर काफी सर्च किया गया. वे इस मामले में खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं.
दरअसल गुजरात टाइटंस ने एक एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें भारत में गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों के नाम हैं. शुभमन टॉप 5 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन वे खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. ओवर ऑल लिस्ट में कियारा आडवाणी टॉप पर हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा को भारत में इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. दूसरे नंबर पर शुभमन हैं. वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के यंग प्लेयर रचिन रवींद्र हैं. मोहम्मद शमी चौथे नंबर पर हैं.
रचिन रवींद्र वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चर्चा में आए थे. वे न्यूजीलैंड के ओर से खेल रहे थे. रचिन ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. वे बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी माहिर हैं. मोहम्मद शमी की बात करें तो वे चौथे नंबर पर हैं. शमी ने टीम इंडिया के लिए विश्व कप में घातक बॉलिंग की थी. हालांकि भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
𝙎𝙚𝙖𝙧𝙘𝙝 𝙃𝙞𝙨𝙩𝙤𝙧𝙮 𝙣𝙚𝙫𝙚𝙧 𝙡𝙞𝙚𝙨 😉
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) December 30, 2023
Who is your most searched Titan? #AavaDe pic.twitter.com/EVLL6bgDaF