SRH vs GT Inning Highlights: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला है. गुजरात टाइटंस के लिए ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 101 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.


शुभमन गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 47 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि, शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अलावा गुजरात टाइटंस के बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके. ओपनर ऋद्धिमान साहा बिना कोई रन बनाए चलते बने. जबकि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर 8 रनों का योगदान दिया. वहीं, डेविड मिलर 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर टी. नटराजन का शिकार बने. राहुल तेवतिया 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर फजलहक फारूकी की गेंद पर आउट हुए.


आखिरी ओवर में लड़खड़ाई गुजरात टाइटंस की पारी


एक वक्त ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटंस आसानी से 200 रनों का आंकड़ा पार लेगी, लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. दरअसल, गुजरात टाइटंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 2 विकेट पर 156 रन था, लेकिन आखिरी 5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. खासकर, भुवनेश्वर कुमार ने गजब की गेंदबाजी की. नतीजतन, गुजरात टाइटंस का स्कोर 188 रनों पर रूक गया. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई.


डेथ ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की शानदार वापसी


भुवनेश्वर कुमार के आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस के 4 खिलाड़ी पवैलियन लौटे, जिसमें एक रन आउट शामिल है. गुजरात टाइटंस की उम्मीदें आखिरी ओवर में शुभमन गिल पर टिकी थी, लेकिन शुभमन गिल शतक बनाकर चलते बने. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी का नजारा पेश किया. वहीं, गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे.


ऐसा रहा सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों का हाल


वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन, फजलहक फारूकी और टी. नटराजन को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मैच जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एडन मार्करम की टीम लक्ष्य तक पहुंच पाती है या नहीं... गुजरात टाइटंस मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: क्यों आज दूसरे कलर की जर्सी पहने हैं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी? वजह जान खुश हो जाएंगे आप


IPL: धोनी-कोहली और सचिन से लेकर मैक्ग्रा-पोंटिंग तक, जानिए पहले सीजन में किसे मिली थी कितनी रकम