Gulbadin Naib & Jonathan Trott: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया. राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 8 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, इस जीत के बाद अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया. बहरहाल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की खेल भावना पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. साथ ही अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुलबदीन नईब और कोच जॉनाथन ट्रॉट पर बेईमानी के आरोप लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर गुलबदीन नईब और जॉनाथन ट्रॉट ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन असल में हुआ क्या था? हम आपको बताएंगे पूरा माजरा.


गुलबदीन नईब और जॉनाथन ट्रॉट पर लगे बेईमानी के आरोप


बांग्लादेश की पारी का 12वां ओवर चल रहा था. इस बीच बारिश हुई तो अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को खेल धीमा करने का इशारा किया. इसके बाद स्लिप में खड़े गुलबदीन नईब पर फोकस हुआ वह अपनी हैमस्ट्रिंग पकड़कर नीचे गिर गए. इसके बाद बारिश शुरू हो गई, अगर उस वक्त मैच को रद्द करना पड़ता तो अफगानिस्तान को विजेता मान लिया जाता, क्योंकि अफगान टीम डकवर्थ लुइस नियम के तहत 2 रनों से आगे थी. बहरहाल, सोशल मीडिया जर्स आरोप लगा रहे हैं कि गुलबदीन नईब ने डीएलएस पर बांग्लादेश की जीत को रोकने के लिए ऐसा किया, जो खेल भावना के खिलाफ है.






बताते चलें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रनों का स्कोर बनाया. लेकिन इस दौरान बीच-बीच में लगातार बारिश होती रही. जिसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन 17.5 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई. इस तरह अफगानिस्तान ने 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने 4-4 विकेट झटके. वहीं, बांग्लादेश के लिए लिटन दास 49 गेंदों पर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2024: रोहित शर्मा के साथ इस अंदाज में फोटो डालकर क्या मैसेज देना चाहते हैं अर्शदीप सिंह? देखें वायरल तस्वीर


AFG vs BAN: सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला, इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया