एक्सप्लोरर
Advertisement
वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान क्रिकेट की कप्तानी करने वाले नैब ने दी धमकी, कहा- 'टीम में है माफिया सर्कल'
नैब ने यह भी कहा कि कुछ खिलाड़ी जानबूझकर विश्व कप में खराब खेले. अफगान टीम विश्व कप में अपने सभी नौ मैच हार गया और तालिका में सबसे नीचे रहा.
इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे गुलबदीन नैब ने आरोप लगाए हैं अफगान क्रिकेट में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. नैब ने कहा है कि वह अफगान क्रिकेट में 'माफिया सर्किल' की पोल खोल सकते हैं. नैब ने यह भी कहा कि इसी माफिया सर्किल के कारण अफगान क्रिकेट लाखों देशवासियों को धोखा दे रहा है.
नैब ने गुरुवार को ट्वीट किया, "मेरे प्यारे अफगान लोगों. मैंने सार्वजनिक तौर पर यह बयान इसलिए दिया क्योंकि मुझे किसी खिलाड़ी के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. मैं जल्द ही उस व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करने वाला हूं, जो भ्रष्टाचार एवं अन्य गलत कार्यो में लिप्त है और इसके कारण लाखों-करोंड़ों देशवासी धोखे में हैं."
My dear Afghans, the main reason why i went public is not because i have personal grudge against player or the board. I am going to reveal every persons identity involved in corruption and other misconducts and betrayals against our Nation cricket and its ppl.
— Gulbadin Naib (@GbNaib) December 11, 2019
The same circle have access all the way to some high level gov officials, who have influence over the cricket board and management. Some blatantly admitted to the board that they were not performing as they were suppose to during world cup because of my captaincy....
— Gulbadin Naib (@GbNaib) December 11, 2019
नैब ने यह भी कहा कि कुछ खिलाड़ी जानबूझकर विश्व कप में खराब खेले. अफगान टीम विश्व कप में अपने सभी नौ मैच हार गया और तालिका में सबसे नीचे रहा. इसका कारण यह था कि नैब टीम के कप्तान थे और जो खिलाड़ी जानबूझकर खराब खेले, उन्होंने बोर्ड के सामने यह सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था.
नैब ने ट्वीट किया, "जो लोग खराब खेले, वे प्रभावशाली हैं. सरकार में उनकी दखल है. ये प्रबंधन और बोर्ड के करीब हैं. ये मेरी कप्तानी में अच्छा नहीं खेलना चाहते थे और इन्होंने इसे प्रबंधन के सामने स्वीकार भी कर लिया था."
विश्व कप से पहले अफगान क्रिकेट बोर्ड ने रहमत शाह को टेस्ट, नैब को वनडे और राशिद खान को टी-20 टीम की कमान सौंपी थी. अब हालांकि अफगान टीम का सभी फारमेट में एक ही कप्तान है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion