वेलिंगटन: खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल समेत पांच खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है.



 



गुप्टिल ने भारत दौरे पर 21, 0 , 13, 24, 72 और 29 का स्कोर किया. स्पिनर ईश सोढी और जीतन पटेल के साथ तेज गेंदबाज डग ब्रॉसवेल और विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची को भी 13 सदस्यीय टीम से बाहर किया गया है.



 



उनकी जगह जीत रावल और कोलिन डे ग्रांडहोमे को जगह दी गई है जबकि ऑलराउंडर टॉड एसल की टीम में वापसी हुई है. 



 



टीम :- केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एसल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, जिम्मी नीशाम, जीत रावल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनेर, बीजे वाटलिंग.