NZvsSA: गुप्टिल के रिकॉर्ड पारी से जीता न्यूजीलैंड, सीरीज में बराबरी
हैमिल्टन: ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने वापसी पर ही नाबाद 180 रन की धमाकेदार पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में साउथ अफ्रीका को 30 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की. गप्टिल दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गये हैं जिन्होंने वनडे में 180 या इससे अधिक की तीन पारियां खेली हैं.
गप्टिल ने न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका के बीच एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का नया रिकॉर्ड भी बनाया तथा इस बीच रोस टेलर (66) के साथ तीसरे विकेट के लिये 180 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. इससे न्यूजीलैंड ने केवल 45 ओवरों में तीन विकेट पर 280 रन बनाकर जीत दर्ज की. इससे पहले कप्तान एबी डिविलियर्स (नाबाद 72) और फाफ डुप्लेसिस (67) और वायने पर्नेल के 12 गेंदों पर 29 रन की पारी से साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 279 रन बनाये थे.
न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवरों में 72 रन लुटाये. गप्टिल ने अपनी पारी के दौरान 138 गेंदों का सामना किया तथा 15 चौके और 11 छक्के लगाये. इससे पहले वनडे में नाबाद 239 और नाबाद 189 रन की दो पारियां खेल चुके गप्टिल ने डीन ब्राउनली (एक) और कप्तान केन विलियमसन (21) के आउट होने के बाद बखूबी जिम्मेदारी संभाले रखी और सपाट पिच पर साउथ अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. उनका स्कोर वनडे की दूसरी पारी में बना चौथा बड़ा स्कोर भी है.
गप्टिल ने साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज इमरान ताहिर (56 रन देकर दो विकेट) पर लगातार दो छक्के लगाने के बाद दो रन लेकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. ताहिर के अलावा साउथ अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा ने 41 रन देकर एक विकेट लिया. गप्टिल को उनकी शानदार पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.
डुप्लेसिस ने सतर्कता बरती और 97 गेंदों पर अपना 25वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. वह और जेपी डुमिनी (25) टीम का स्कोर दो विकेट पर 128 रन पर ले गये लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 30 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये. इससे उसका स्कोर छह विकेट पर 158 रन हो गया. डिविलियर्स ने यहां से क्रिस मौरिस (28) और पर्नेल के साथ मिलकर स्थिति संभाली और अपने करियर का 52वां अर्धशतक पूरा किया. उनकी 59 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं. पटेल न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 57 रन देकर दो विकेट लिये.