न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल काफ इंजुरी की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. गप्टिल फर्स्ट क्लास मैच के दौरान चोटिल हुए थे जिसकी वजह वह अब यूएई दौरे से बाहर हो गए हैं.


न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इस दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 31 अक्टूबर से होगी. इस दौरे पर गप्टिल न्यूजीलैंड के वनडे और टी-20 के अलावा टेस्ट टीम में भी शामिल थे.


मार्टिन गप्टिल को टी-20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. गप्टिल ने इसी साल फरवरी महीने में ऑस्ट्रे्लिया खिलाफ इडन पार्क में खेले गए टी-20 मुकाबले में 49 गेंदों का सामना करते हुए विस्फोटक शतकीय पारी खेली थी.


गप्टिल की चोट पर टीम के टीम के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन कहा, 'गप्टिल का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है, आगे लंबा समर सेशन शुरू होने वाला है ऐसे में गप्टिल को पूरी तरह से ठीक होने का हमें इंतजार करना होगा.'


गप्टिल के अलावा मिचेल सैंटनर भी यूएई दौरे पर नहीं जा पाएंगे. सैंटनर लंबे से समय नी इंजरी से जुझ रहे हैं. सैंटनर की जगह टेस्ट टीम में अजाज पटेल को जगह मिली है.


वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में अनुभवी स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया है. न्यूजीलैंड की टीम स्पिन डिपार्टमेंट में इस दौरे पर पूरी तरह से सोढ़ी निर्भर रहेगी.