Afghanistan: यू ही सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा अफगानिस्तान, इन खिलाड़ियों ने झोंक दी जान; आंकड़ों ने की तस्दीक
T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. हम आपको बताएंगे कि किन खिलाड़ियों ने टीम को यहां तक पहुंचाने में मदद की.
![Afghanistan: यू ही सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा अफगानिस्तान, इन खिलाड़ियों ने झोंक दी जान; आंकड़ों ने की तस्दीक Gurbaz Zadran Farooqi and Rashid Khan gave their 100 percent and Afghanistan in T20 World Cup 2024 semi final Afghanistan: यू ही सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा अफगानिस्तान, इन खिलाड़ियों ने झोंक दी जान; आंकड़ों ने की तस्दीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/5aa8759f338f7e6e23466a0d67fce4991719368378734582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afghanistan Top Players In T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम अफगानिस्तान के रूप में मिली. अफगानिस्तान ने सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने तक कई खिलाड़ियों ने योगदान दिया. हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए जी-जान झोंक दी.
1- रहमानुल्लाह गुरबाज
टीम के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग का मुज़ाहिरा पेश किया. गुरबाज टूर्नामेंट के हाई स्कोरर हैं. उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 40.14 की औसत और 126.01 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले. उन्होंने 18 चौके और 16 छक्के लगा लिए हैं.
2- फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फजलहक फारूकी मौजूदा वक़्त में टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. फारूकी ने 7 मैचों में अब तक 9.31 की शानदार औसत से 16 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल है. फारूकी ने टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को बॉलिंग से अच्छी शुरुआत देने का काम किया है. उन्हें नई गेंद के साथ अच्छा स्विंग मिलता है, जिससे वह काफी कारगर साबित होते हैं और बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल बनते हैं.
3- इब्राहिम जादरान
टीम के स्टार बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान भी अब तक टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए. जादरान मौजूदा वक़्त में टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में 32.71 की औसत और 109.05 के स्ट्राइक रेट से 229 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले. जादरान ने 25 चौके और 4 छक्के लगा लिए हैं.
4- राशिद खान
कप्तान राशिद खान ने गेंद से काफी कमाल किया. राशिद टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 12.21 की औसत से 14 विकेट चटका लिए हैं. राशिद ने दो बार 4-4 विकेट लिए. राशिद ने अब तक 28 ओवर गेंदबाज़ी कर ली है, जिसमें उन्होंने 168 रन खर्च किए हैं.
ये भी पढे़ं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)