नई दिल्ली: पंजाब के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 सितंबर से शुरू होने वाले अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश का कप्तान बनाया गया है.



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.



इस टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के स्टार खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, मयंक अग्रवाल और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.



यह अभ्यास मैच चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई में आस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी.



आस्ट्रेलिया भारत दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी जो 17 से एक अक्टूबर तक खेली जाएगी.



इसके बाद वह तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी जो सात से 13 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी.



बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम: गुरकीरत सिंह मान (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश राणा, गोविंद पोद्दार, श्रीवत्स गोस्वामी, राहिल शाह, अक्षय कर्णवेर, कुलवंत खेजरोलिया, कुशांग पटेल, आक्षेप खान, संदीप शर्मा.