ENG vs NZ: इंग्लैंड के गेंदबाज ने रचा इतिहास, टेस्ट में तीन साल बाद हैट्रिक लेने का किया कमाल
ENG vs NZ 2nd Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बड़ा कमाल देखने को मिला. इस मैच में तीन साल बाद टेस्ट हैट्रिक देखने को मिली, जो इंग्लिश गेंदबाज ने पूरी की.
First Test Hat Trick In Almost 3 Years: टेस्ट क्रिकेट तीन साल बाद हैट्रिक देखने को मिली. यह कमाल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटिंकसन ने किया. इन दिनों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा टेस्ट प्रगित पर है, जिसमें इंग्लिश गेंदबाज ने हैट्रिक पूरी की. उन्होंने न्यूजीलैंड के आखिरी तीन बल्लेबाजों को तीन गेंदों में पवेलियन भेज दिया.
बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट में करीब तीन साल के अंदर पहली हैट्रिक रही. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में पिछली हैट्रिक 2021 में ली गई थी, जिसे दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरा किया था.
एटिंकसन बने हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के 14वें खिलाड़ी
बता दें कि गस एटिंकसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने वेलिंगटन में खेले जा रहे मुकाबले में नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साऊदी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. इंग्लिश पेसर ने पारी में हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए. एटिंकसन ने हैट्रिक के साथ न्यूजीलैंड को ऑलआउट कर दिया.
Gus Atkinson Hat Trick
— Juan der Rérre (@InLoveWithAView) December 6, 2024
NZ v Eng - 2nd Test Day 2 pic.twitter.com/WlyTEBtj8P
125 रनों पर समिटी न्यूजीलैंड
एटिंकसन की हैट्रिक के दौरान न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई. इस दौरान टीम के लिए केन विलियमसन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए एटिंकसन के अलावा ब्रायडन कार्स ने भी 4 विकेट लिए. बाकी 1-1 विकेट क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स को मिला.
सीरीज में 1-0 से आगे है इंग्लैंड
गौरतलब है कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है. हेगले ओवल में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. मुकाबले में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. कार्स ने मुकाबले में कुल 10 विकेट झटके थे.
ये भी पढे़ं...
Watch: मोहम्मद सिराज को मार्नस लाबुशेन की इस हरकत पर आया गुस्सा, फिर किया चौंकाने वाला काम