Guwahati Weather Forecast: मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें गुवाहाटी में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम गुवाहाटी में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच में बारिश विलेन बनेगी? मंगलवार को गुवाहाटी में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?


क्या मंगलवार को गुवाहाटी में होगी बारिश?


बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. AccuWeather के मुताबिक, मंगलवार को गुवाहाटी में आसमान साफ रहेगा. यानि, बारिश के आसार नहीं है. इसके अलावा मंगलवार के दिन शाम 7 बजे के आसपास तकरीबन 21 डिग्री तापमान रहने की संभवना है. वहीं, गुवाहाटी में रात 10.30 बजे तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. खैर फैंस के लिए अच्छी खबर है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे मैच के दिन बारिश के आसार नहीं हैं.


टीम इंडिया की नजर सीरीज जीतने पर...


इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच तिरूवनंतपुरम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 191 रन बना सकी. वहीं, टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से शिकस्त दी थी. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम गुवाहाटी में सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस सीरीज का चौथा मैच 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 3 दिसंबर को बैंगलोर में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Rinku Singh: IPL में खिलाड़ियों पर होती है पैसों की बरसात, लेकिन 'फिनिशर' रिंकू सिंह को मिलते हैं महज इतने रुपए


Shubman Gill Profile: शुभमन गिल के लिए धांसू रहा था पिछला सीजन, जानें गुजरात टाइटंस के नए कप्तान की पूरी IPL यात्रा