गांगुली, सहवाग और द्रविड़ के साथ भारत के लिए खेला क्रिकेट, अब बैंक में नौकरी कर रहा यह दिग्गज खिलाड़ी
Indian Cricket Team: भारतीय टीम में सौरव गांगुल, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के साथ खेलने वाला दिग्गज मौजूदा वक्त में बैंक में नौकरी कर रहा है.
![गांगुली, सहवाग और द्रविड़ के साथ भारत के लिए खेला क्रिकेट, अब बैंक में नौकरी कर रहा यह दिग्गज खिलाड़ी Gyanendra Pandey who played for Indian cricket team with Ganguly Sehwag and Dravid now doing job in State Bank of India गांगुली, सहवाग और द्रविड़ के साथ भारत के लिए खेला क्रिकेट, अब बैंक में नौकरी कर रहा यह दिग्गज खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/25d8d06565cf79cc3c9a030f340b55211724922081162582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gyanendra Pandey: भारत में क्रिकेट शायद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है. लोग क्रिकेट देखने के साथ-साथ क्रिकेट खेलना भी बहुत पसंद करते हैं. अक्सर लोग क्रिकेट में करियर बनाने का सपना भी देखते हैं, लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. भारतीय टीम में खेलने के लिए टैलेंट के साथ-साथ किस्मत भी जरूरी होती है. टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी खेले, जो कुछ मैच के बाद ही बाहर हो गए. हम आपको ऐसे ही एक दिग्गज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के साथ क्रिकेट खेला, लेकिन अब बैंक में नौकरी रहे हैं.
यहां हम बात कर रहे हैं ज्ञानेंद पांडेय (Gyanendra Pandey) की, जिन्होंने 1999 में भारत के लिए खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच खेला. उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले ज्ञानेंद पांडेय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू तो कर लिया, लेकिन वह अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए.
2 मैच खेलने के बाद हुई छुट्टी
मार्च 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के ज़रिए डेब्यू करने वाले ज्ञानेंद पांडेय की कुल 2 वनडे खेलकर टीम इंडिया से छुट्टी हो गई. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का दूसरा और आखिरी मुकाबला 01 अप्रैल, 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला. यानी ज्ञानेंद पांडेय का अंतर्राष्ट्रीय करियर 10 दिन भी नहीं चल सका. इसके बाद वह दोबारा टीम इंडिया में जगह हासिल नहीं कर सके. 2 मैचों की 2 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 04 रन बनाए.
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा. वह करीब अगले 6 साल तक उत्तर प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन अपने लिए दोबारा टीम इंडिया के दरवाजे नहीं खोल सके. फिर 2006 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला और क्रिकेट को अलविदा कहा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कर रहे हैं काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्ञानेंद पांडेय मौजूदा वक्त में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में PR एजेंट की नौकरी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कोचिंग में भी करियर अपनाया था.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)