पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उमर अकमल पर गंभीर आरोप लगाए, लाइफटाइम बैन की मांग भी की
हैदर का दावा है कि उमर अकमल की वजह से उनके करियर का अंत हुआ. हैदर 2010 में बिना किसी को बताए दुबई से लंदन भाग गए थे.
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल भ्रष्टाचार के एक मामले की वजह से तीन साल का बैन झेल रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैदर ने उमर अकमल पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाते हुए लाइफ टाइम बैन की मांग की है. हैदर ने दावा किया है कि उमर अकमल की धमकी की वजह से 2010 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज छोड़कर दुबई से लंदन भागना पड़ा था.
हैदर ने दावा किया है कि उमर अकमल की वजह से वह दुबई से लंदन भाग गए थे. हैदर ने कहा, ''मुझ पर तीसरे वनडे में परफॉर्म नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा था. मैंने यह बात नहीं मानी, जिसके बाद मुझे उमर और टीम के कुछ और साथियों से धमकी भरे मैसेज मिलने लगे.''
हैदर ने आगे कहा, ''मैंने उमर अकमल से कहा था कि उसे अपना काम करना चाहिए. लेकिन इसके बाद उमर और कुछ प्लेयर्स ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. मैं काफी दबाव में आ गया था. मैंने बिना किसी को बताए लंदन जाने का फैसला किया.''
इस कदम की वजह से हैदर का करियर नवंबर 2010 में ही खत्म हो गया था. हैदर ने कहा कि उमर अकमल पर लगाया गया तीन साल का बैन काफी कम है. हैदर का मानना है कि उमर अकमल जैसे खिलाड़ी पर लाइफ टाइम बैन लगाया जाना चाहिए.
2010 में हैदर ने कामरान अकमल के स्थान पर एकमात्र टेस्ट खेला था. इस टेस्ट मैच में हैदर ने 88 रन की पारी खेली थी. 2011 में हैदर पाकिस्तान वापस आ गए थे, पर उनका क्रिकेट करियर दोबारा शुरू नहीं हो पाया. पाकिस्तान टीम के उस वक्त के मैनेजर आलम ने हैदर को मानसिक रूप से परेशान बताया था.
बता दें कि हाल ही में पीसीबी ने उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के एक मामले की जानकारी नहीं देने की वजह तीन साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया है.
वेतन कटौती को लेकर विवादों में घिरा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, स्टार खिलाड़ी ने उठाए बेहद गंभीर सवाल