हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अपने फेयरवेल मैच को अपने अंदाज में खेलते हुए क्रिकेट से विदाई ली. उन्होंने इस दौरान टी20 रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. अफगानिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रनों की पारी खेल उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया. जिम्बाब्वे के कप्तान ने अपनी पारी की बदौलत अफगानिस्तान के जीत के रथ को रोक दिया और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. मसाकाद्जा जिम्बाबे की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा रन यानी की 1662 बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान 11 अर्धशतक लगाए हैं.
हैमिल्टन ने अपने क्रिकेट करियर के आखिरी मुकाबले में तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी टीम के लिए 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और अपनी पारी में चार चौके व पांच छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 169.05 का रहा. उनकी पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इुस मैच में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए थे. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
बता दें कि मसाकाद्जा के नाम एक और रिकॉर्ड है. उन्होंने 17 साल और 354 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में 119 रन की पारी खेली थी. वह टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. मसाकाद्जा उस स्पेशल क्लब का हिस्सा बने थे, जिसने अपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था. उनके शतक के रिकॉर्ड को बाद में बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने तोड़ा था.
हैमिल्टन जिम्बाब्वे के एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले. वहीं टी 20 क्रिकेट में जिम्बाब्वे की तरफ से 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले वो जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी हैं
हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अपने फेयरवेल इंटरनेशनल मैच में ऑल टाइम टी20 का रिकॉर्ड तोड़ा
ABP News Bureau
Updated at:
20 Sep 2019 10:35 PM (IST)
हैमिल्टन ने अपनी टीम के लिए 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और अपनी पारी में चार चौके व पांच छक्के लगाए. उन्होंने 17 साल और 354 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में 119 रन की पारी खेली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -