भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे अजिंक्ये रहाणे अब काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते नज़र आएंगे. हैम्पशर ने अजिंक्ये रहाणे को आगामी इंग्लिश सीज़न के मिडिल पार्ट के लिए साइन किया है. बीसीसीआई ने भी रहाणे को इस बड़े टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए मंजूरी दे दी है.
रहाणे मई, जून और जुलाई के शुरुआती वक्त में काउंटी में अपना जलवा बिखेरेंगे.
काउंटी चैम्पियनशिप में शामिल होने के बाद अजिंक्ये रहाणे ने कहा, ''मैं बतौर पहले भारतीय खिलाड़ी हैम्पशायर के लिए खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं रन करूंगा और टीम की जीत में सहायता करूंगा, साथ ही मैं मुझे ये अवसर देने के लिए बीसीसीआई का भी धन्यवाद देना चाहता हूं.''
हाल ही में राजस्थान के लिए आईपीएल में शतक जमाने वाले रहाणे को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ ऐडन मार्कराम की जगह टीम में चुना गया है. मार्कराम को दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ विश्वकप के लिए जाना है और उससे पहले रॉयल लंडन वनडे कप में भी खेलना है. जिसकी वजह से उन्हें काउंटी टूर्नामेंट के बीच में ही जाना पड़ा.
रहाणे पहली बार काउंटी क्रिकेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं, हालांकि हेम्पशर के एजिस बाउल में भारत के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर चार टेस्ट पारियों में तीन अर्धशतक जमाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एकमात्र वनडे मैच में भी यहां अर्धशतक जमाया है.