बांग्लादेश में खेले जा रहे टी-20 ट्राइंगुलर सीरीज के फाइनल मुकाबले से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान राशिद खान हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.
अफगानिस्तान की टीम फाइनल मुकाबले में 24 सितंबर को मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ ढ़ाका में भिड़ेगी. इस सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे की थी जो लीग स्टेज में लगातार तीन मैच हारकर खिताबी रेस से बाहर हो गई.
राशिद को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग में मुकाबले में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई. राशिद को बांग्लादेश की पारी की आठवें ओवर में बाउंड्री रोकने की कोशिश के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में परेशानी हुई. इसके बाद राशिद फीजियो के साथ तुरंत ही मैदान से बाहर चले गए.
हालांकि चार ओवर के बाद राशिद वापस मैदान पर लौट आए और उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी. राशिद ने इस मुकाबले में तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
राशिद की फिटनेस को लेकर अफगान टीम के मैनेजर नजीम जार अब्दुल रहीम जई ने कहा, ''यह कहना मुश्किल है कि फाइनल मुकाबले तक राशिद ठीक पाते हैं या नहीं. मौजूदा सीरीज में राशिद बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें हैं. हालांकि हमारे पास रिकवरी के लिए दो या तीन दिन हैं.''
टीम के मैनेजर ने उम्मीद जताई है राशिद की इंजरी गंभीर ना हो.
आपको बता दें कि सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के हाथों 4 विकेट से करारी सामना करना पड़ा.