Hamza Saleem Dar Record Knock: क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने अद्भुत पारी खेल डाली है. इस बल्लेबाज का नाम हमजा सलीम डार है. हमजा ने महज 43 गेंद पर 193 रन जड़े हैं. यहां उन्होंने 449 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. यानी हर गेंद पर उन्हें 4 रन से ज्यादा मिले हैं.
स्पेन में खेली जा रही यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में हमजा की यह तूफानी पारी आई है. इस पारी की बदौलत उन्होंने टी10 क्रिकेट फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में मंगलवार (5 दिसंबर) को केटालुनिया जगुआर और सोहल हास्पिटेलेट के बीच मुकाबला था. यहां केटालुनिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उनके बल्लेबाज हमजा की इस विध्वंसक पारी की बदौलत महज 10 ओवर में 257 रन जड़ डाले. यहां खास बात यह रही कि पूरी टीम के कुल स्कोर के 75% रन हमजा ने ही बनाए.
हमजा ने अपनी पारी में 22 छक्के और 14 चौके जमाए. हमजा इसी के साथ टी10 क्रिकेट फॉर्मेट में लियुस ड्यू प्लूय की सबसे बड़ी पारी से भी 30 रन आगे निकल गए. लियुस ने हंगरी के लिए खेलते हुए इसी साल 5 अक्टूबर को 40 गेंद पर 163 रन जड़े थे.
हमजा सलीम डार स्पेन के ही रहने वाले हैं. वह टी10 क्रिकेट में 121 मुकाबले खेल चुके हैं. यहां उन्होंने 34.97 की औसत और 232 के स्ट्राइक रेट से 3113 रन बनाए हैं. उनके नाम क्रिकेट के इस छोटे से फॉर्मेट में 3 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें...