ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल होने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हनुमा विहारी ने मैदान पर वापसी कर ली है. हनुमा विहारी के लिए मैदान पर वापसी करना हालांकि निराशाजनक अनुभव रहा. हनुमा विहारी काउंटी चैंपियनशिप के अपने डेब्यू मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हुए.
हनुमा वार्विकशायर के लिए खेल रहे हैं और उनका विकेट नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया. हनुमा मैच के दूसरे दिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 22 गेंदें खेली लेकिन 23वीं गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे. मैच के पहले दिन गुरूवार को हनुमा ने मिड-विकेट पर कैच लपका था.
हनुमा को इस साल आईपीएल के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था. हनुमा जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम से जुड़ने से पहले वार्विकशायर के लिए तीन काउंटी मैच खेलेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच इस साल अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए थे चोटिल
भारत के लिए 12 टेस्ट खेल चुके हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में चोटिल हो गए थे. हनुमा ने चोट के बावजूद दो सेशन बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को मैच ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई.
सिडनी टेस्ट में हालांकि चोट के बावजूद खेलना हनुमा विहारी को महंगा भी पड़ा. विहारी ना सिर्फ ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हुए बल्कि वह चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाए.
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को मिली राहत, टीम के साथ जुड़ा स्टार तेज गेंदबाज